नई दिल्ली: पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID) के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. भारत के हर प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
इसके बाद कहा जा रहा है कि बीते दो साल के बाद अब इस साल कोरोना की तीसरी लहर नए वैरिएंट के साथ वापस आ रहा है. ऐसे में लोगों में डर देखा जा रहा है. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों से सुरक्षित रहने की सलाह दी है और कहा कि वह आपके साथ है. बता दें कि सोनू सूद ( Sonu Sood) अभी महाकाल से आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन में हैं.
सोनू सूद पूरी तैयारी के साथ दुष्ट वायरस का मुकाबला करने के लिए कमर कस रहे हैं. हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि वह और उनकी सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कोरोना से सावधानी बरतें, डरे नहीं ईश्वर करे मेरी ज़रूरत ना पड़े ,लेकिन अगर लगे तो याद रखना .. नंबर वही है”.
कोरोना से लड़ने के लिए कर रहे हैं बैठकें
ट्वीट के अलावा ईटाइम्स ने सोनू से बात की और उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में अपने वालंटियर्स और टीम के सदस्यों के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक की थी कि वे ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए तैयार हैं. अगर स्थिति हाथ से निकल जाए तो उनके पास क्या-क्या प्लान हैं.
जरूरत मंदों की मदद के लिए है तैयार
सोनू ने खुलासा किया, “पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वालंटियर्स और विभिन्न क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ बैठकें कीं. हमने उन्हें आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा. इसलिए, हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं.” यह दवाएं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर या कुछ और जो आवश्यक है. जितना हो सके उतने लोगों की मदद करनी होगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कॉल खाली न जाए जो कोई भी हमसे संपर्क करे, हम उन्हें वह सब कुछ देने की कोशिश करेंगे जो भी हमारी तरफ से संभव है.”
दो साल मदद करते आ रहे हैं सोनू सूद
बता दें कि 2020 के लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद मुंबई और भारत के अन्य शहरों में फंसे अप्रवासियों के लिए आशा की किरण बन गए थे. उनके प्रयासों से लाखों लोग रास्ते में फंसे लोगों को सुरक्षित अपने गांव पहुंचाने में सफल रहे. 2021 में भी, सोनू और उनकी टीम ने मुंबई में जरूरतमंद लोगों की मदद करना जारी रखा, अभिनेता अक्सर अपने घर के बार लोगों से मिलते रहे और उन्हें फाइनेंशियल और मेडिकल हेल्प दोनों में मदद की.